रोहित कश्यप, मुंगेली. मुंगेली जिले के दशरंगपुर सहित आसपास के आधा दर्जन गांव के ग्रामीण मुआवजा पाने के लिए अधिकारियों के दफ्तर का चक्कर काट रहे हैं. नेशनल हाईवे के नाम पर किसानों की कृषि भूमि और व्यवसायिक दुकान की जमीन किसानों के अनुमति के बिना अधिग्रहण कर लिया गया है लेकिन इसका मुआवजा नहीं दिया गया है.
बता दें कि, दशरंगपुर, बरदुली व सोढ़ार के प्रभावित किसानों ने नेशनल हाईवे के नाम पर पर बिना अनुमति जमीन पर अधिग्रहण करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा किसानों का यह भी कहना है, कि जमीन अधिग्रहण करने के बाद रोड का काम लगभग समापन की ओर है इसके बाद भी उन्हें मुआवजा नहीं मिला है.
किसानों ने कलेक्टर से कई बार मुआवजे की मांग की हैं. इसके बावजूद उन्हें मुआवजा नहीं मिला. साथ ही किसानों ने उचित मूल्यांकन कर मुआवजा देने की भी बात कही है.
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले के गृहग्राम दशरंगपुर का है. इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. आलम यह है, कि अब नाराज किसानों ने शीघ्र मुआवजा न मिलने पर सड़क में उतरने की चेतावनी दी है.
जमीन अधिग्रहण की राशि में फर्जीवाड़ा, मास्टरमाइंड के मकान पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
वहीं इस सम्बंध में जिला कलेक्टर अजीत वसंत से बातचीत की गई तब उनका कहना है, कि मामले को टीएल के लिए मार्क किया गया है. संबंधित विभाग के अधिकारी से जानकारी लेकर शीघ्र की प्रभावितों को मुआवजा दिलाएंगे.