पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। पाण्डुका-अभनपुर मार्ग पर निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 130C पर ठेका कंपनी की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। बीती रात सरकड़ा के पास मोपेड सवार दंपति सड़क पर बेतरतीब रखे निर्माण सामग्री से टकराकर ड्रेनेज के लिए खोदे गए पांच फीट गहरे गड्ढे में गिर गए। स्थानीय लोगों की मदद से दंपति और उनकी मोपेड को बाहर निकाला गया। हादसे में दोनों को अंदरूनी चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार, 193 करोड़ रुपये की लागत से इस मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसमें गुणवत्ता और निर्माण की गति को लेकर पहले भी सवाल उठाए जा चुके हैं। हादसे के बाद जब ठेका कंपनी मैसर्स सुभाष अग्रवाल के साइड इंचार्ज अमन दुबे से संपर्क किया गया तो उन्होंने सब कुछ ठीक होने और अन्य कार्यों में व्यस्त होने का हवाला देकर जवाब देने से बचते नजर आए।

कछुआ चाल से चल रहा निर्माण कार्य
निर्माण कार्य एक वर्ष पीछे चल रहा है। प्रतीक्षालय, टोल प्लाजा और पुलिया निर्माण के बाद डामरीकरण का कार्य अब भी अधूरा पड़ा है। कई जगहों पर गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए हैं, जिससे राहगीरों को लगातार खतरा बना हुआ है।

विधायक ने उठाया था मामला
राजिम विधायक रोहित साहू ने हाल ही में विधानसभा सत्र में इस मामले को जोरशोर से उठाया था। उन्होंने बताया कि निर्माण गुणवत्ता और समयसीमा को लेकर जांच के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन अब तक रिपोर्ट सामने नहीं आई है। विधायक ने स्पष्ट कहा कि सुरक्षा मानकों में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विभागीय इंजीनियर नेपाल सिंह ने कहा कि अब तक सड़क निर्माण का 85 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है और शेष 15 फीसदी कार्य को तेजी से कराया जा रहा है। निर्माण सामग्री से जुड़ी लापरवाही को भी जल्द सुधारने की बात कही गई है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें