रायपुर. छत्तीसगढ़ में भाजपा के लिए वोट मांगने के लिए मोदी ने भ्रम फैलाया और हाल ही में निर्वाचित हुयी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ झूठ बोलने से भी परहेज नहीं किया. मोदी का वास्तविक चरित्र आयुष्मान योजना के इन आंकड़ों से बेनकाब हो गया है. यह बात प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कही है.
त्रिवेदी ने कहा है कि नेशनल हेल्थ अथॉरिटी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ देश में आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन पर पहले नंबर में आया है. छत्तीसगढ़ में एक लाख में 95 लोगों का इलाज आयुष्मान योजना के द्वारा संभव हुआ है. बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा उम्मीदवारों के लिए छत्तीसगढ़ में प्रचार करते हुए आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा था.
उन्होंने कहा कि नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के आंकड़े ही बता रहे हैं कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भूपेश बघेल की सरकार ने आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन में पूरे देश में ना केवल सबसे अच्छा काम किया है, बल्कि दूसरे स्थान पर आए राज्य से भी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने कई गुना बेहतर काम किया है. अस्पतालों के भुगतान के मामले में भी छत्तीसगढ़ ने सबसे बेहतर परफॉर्मेंस दिया है, और अस्पतालों का पूरे देश में सबसे कम भुगतान लंबित है.