Paytm FASTag : नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने पेटीएम का फास्टैग (Paytm FASTag) इस्तेमाल करने वालों को सलाह दी है कि वो किसी अन्य बैंक से जारी नया फास्टैग ले लें. एनएचएआई ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी वाहन मालिकों से अपील की है कि वो 13 मार्च तक नया फास्टैग ले लें. सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्रालय के अनुसार, नया फास्टैग लेकर एक्टिवेट करवाकर वाहन मालिक 15 मार्च के बाद हाईवे पर दोगुना टोल देने से बच सकेंगे. यह सलाह पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगे आरबीआई के प्रतिबंध के चलते जारी की गई है.

केंद्रीय बैंक के निर्देश के बाद NHAI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को फास्टैग प्रवाइडर्स की लिस्ट से बाहर कर दिया है. रिजर्व बैंक ने साफ कर दिया है कि फास्टैग अकाउंट्स को बैंक के बीच में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है. ऐसे में जिस किसी के पास पेटीएम का फास्टैग है वो अपना अकाउंट बंद करके अपना पैसा वापस ले लें.

Paytm FASTag का 15 मार्च के बाद क्या होगा?

Paytm FASTag यूजर निर्धारित तिथि के बाद भी टोल का भुगतान करने के लिए मौजूदा शेष राशि का उपयोग करना जारी रख सकते हैं. NHAI ने Paytm FASTag यूजर्स को अपने संबंधित बैंकों तक पहुंचने या IHMCL (इंडियन हाईवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड) की वेबसाइट पर दिए गए अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों को देखने की सलाह दी.

देना पड़ सकता है दोगुना शुल्क

अगर आप पेटीएम का फास्टैग नहीं बदलते हैं तो बैलेंस खत्म होने की स्थिति में आपको कैश से भुगतान करना पड़ेगा. तब आपको दोगुना टोल चार्ज देना पड़ेगा. बता दें, मौजूदा समय में कुल 32 बैंक हैं जो फास्टैग इश्यू कर सकते हैं.