राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने हाईवे निर्माण के क्षेत्र में नया कीर्तिमान बनाया है. बेंगलुरु-कडप्पा-विजयवाड़ा इकोनॉमिक कॉरिडोर के पैकेज-2 और पैकेज-3 में लगातार बिटुमिनस कंक्रीट पाविंग करते हुए एनएचएआई ने चार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. इस उपलब्धि पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने NHAI की टीम और कंसेशनायर कंपनी राजपथ इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड को बधाई दी. नितिन गडकरी ने कहा, यह सफलता आधुनिक तकनीक और सख्त गुणवत्ता मानकों के चलते संभव हो सकी है. उन्होंने बताया कि यह रिकॉर्ड भारत की बढ़ती इंजीनियरिंग क्षमता और काम को समय पर और बेहतर तरीके से पूरा करने की ताकत को दिखाता है.
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने बेंगलुरु-कडप्पा-विजयवाड़ा इकोनॉमिक कॉरिडोर पर लगातार बिटुमिनस कंक्रीट पाविंग कर चार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं. यह उपलब्धि भारत की इंजीनियरिंग क्षमता और गुणवत्ता मानकों को दिखाती है, जिससे दक्षिण भारत में कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.
NHAI अधिकारियों के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट से दक्षिण भारत में कनेक्टिविटी बेहतर होगी. इसके साथ ही आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार मिलेगी. यह उपलब्धि देश के बुनियादी ढांचे के विकास में एक अहम मील का पत्थर मानी जा रही है.
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक पोस्ट में कहा था, हाईवे इंजीनियरिंग में नए वैश्विक मानदंड स्थापित करते हुए NHAI ने निरंतर बिटुमिनस कंक्रीट बिछाने में दो और गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया है. रिकॉर्ड 156 लेन-किमी की बिछावट और 57,500 मीट्रिक टन बिटुमिनस कंक्रीट को लगातार बिछाया गया, जो पिछले विश्व रिकॉर्ड 84.4 लेन-किमी से अधिक है.
बीते दिनों नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने लगातार बिटुमिनस कंक्रीट बिछाने में 2 नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रचा था. NHAI ने 156 लेन-किलोमीटर सड़क पर लगातार बिटुमिनस कंक्रीट की परत बिछाई और कुल 57,500 मीट्रिक टन सामग्री का इस्तेमाल किया.
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्वस्तरीय हाईवे बना रहा है और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में लगातार नए मानक तय कर रहा है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


