दिल्ली। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानि कि एनएचएआई ने एक शानदार पहल की है। उसके नए आदेश और नए इनीशिएटिव का लोग भरपूर स्वागत कर रहे हैं।
भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सभी टोल प्लाजा कर्मचारियों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब टोल प्लाजा से गुजरने वाले सैनिकों या सेना की गाड़ियों को टोल के कर्मचारी वहां से निकलने के दौरान सैल्यूट मारेंगे। सेना के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए एनएचएआई ने ये फैसला लिया है। उसने इस आदेश का कड़ाई से पालन करने को कहा है। इसमें लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
देश के कई टोल प्लाजा पर इसकी शुरूआत हो चुकी है। लोग उस समय हैरान हो गए जब टोल कर्मी ने सेना की गाड़ी को सैल्यूट मारकर पास किया। टोल कर्मी ने बताया कि सेना की सभी गाड़ियों के लिए यह नया सर्कुलर जारी हुआ है। जिस पर यात्रियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सेना को पूरा सम्मान मिलना ही चाहिए। एनएचएआई ने सख्त हिदायत दी है कि सेना को सैल्यूट संबंधी निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए।