राज्य की सड़कों को लेकर न्यायमित्रों ने बुधवार को फिर से उच्च न्यायालय के सामने सेंदरी चौक में हुए हादसों के संबंध में अपनी दलील दी. साथ ही पिछली सुनवाई के दिन ही दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु होने की जानकारी दी. वहीं एक हफ्ते के अंदर एक और दुर्घटना में व्यक्ति की मृत्यु होने की जानकारी दी. न्यायमित्रों ने दो एफआईआर भी प्रस्तुत की है.

पिछली सुनवाई में न्यायमित्रों ने जानकारी दी थी जिसमें कुल 7 दुर्घटनाओं की रिपोर्ट थी. इन 7 में से 3 दुर्घटना में व्यक्तियों की मृत्यु की जानकारी न्यायालय को दी गई थी. इस पर उच्च न्यायालय ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHAI) को रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया था. बुधवार को हाईवे अथॉरिटी ने सेफ्टी कंसल्टेंट की रिपोर्ट प्रस्तुत की. जिसमे सेंदरी चौक में ब्लैक स्पॉट होने की बात कहते हुए अंडरपास या ओवरपास बनाने के लिए अनुशंसा की गई है. वहीं अंतिम निर्णय नेशनल हाईवे के दिल्ली मुख्यालय द्वारा लिए जाने की जानकारी दी.

12 दिसंबर को अगली सुनवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय ने नेशनल हाईवे से अगली पेशी तक निर्णय लेने की अपेक्षा की है. साथ ही मामले को 12 दिसंबर को लिस्ट करने का आदेश दिया है. इसके अलावा घरघोड़ा से कुनकुरी और छाल से पत्थलगांव तक की सड़क के संबंध में शपथपत्र प्रस्तुत करने का आदेश राज्य सरकार को दिया है. इसी प्रकार मस्तूरी के पास सड़क की दुर्दशा के संबंध में इंटरवेंशन आवेदन प्रस्तुत करने पर जवाब के लिए राज्य सरकार को निर्देशित किया है.

इसे भी पढ़ें :