शिखिल ब्यौहार, भोपाल। जबलपुर और दमोह को जोड़ने वाली सड़क अब एनएचएआई (National Highway Authority of India) को ट्रांसफर की जा रही है। अगले सप्ताह इस सड़क के निर्माण के लिए एनएचएआई टेंडर जारी करेगा। गुरुवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह के जबलपुर स्थित निवास पर पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में इस पर सहमति बनी।

सड़क की हालत सुधारने का अनुरोध

कुछ दिनों पहले संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह को पत्र लिखकर इस सड़क की खराब स्थिति का उल्लेख करते हुए इसे जल्द सुधारने की अपील की थी। उन्होंने बताया था कि सड़क की खराब स्थिति के कारण जहां पहले डेढ़ घंटे में सफर पूरा होता था, अब वह यात्रा पांच घंटे में पूरी हो रही है। 110 किमी लंबी इस सड़क का ट्रांसफर एनएचएआई को लंबे समय से अटका हुआ था, जबकि पीडब्ल्यूडी के रिकॉर्ड में यह पहले ही एनएचएआई को ट्रांसफर हो चुकी थी। एनएचएआई इसे पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत ही मान रहा था।

MP Nursing घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर: 21 डिफिशिएंट कॉलेज के संचालकों को बुलाया भोपाल, भविष्य पर होगा फैसला

जबलपुर में हुई बैठक के दौरान दोनों विभागों के इंजीनियरों ने इस विवाद को सुलझा लिया है। अब यह सड़क एनएचएआई को आधिकारिक रूप से ट्रांसफर कर दी जाएगी। पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश में सड़कों के निर्माण और मरम्मत के कार्य में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि काम समय पर पूरा हो। बैठक में एनएचएआई भोपाल के रीजनल ऑफिसर एसके सिंह, जबलपुर रीजनल ऑफिसर एमटी आतर्डे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m