रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारी संघ के प्रदेश पदाधिकारियों ने राज्य के नए स्वास्थ्य संचालक सह मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आईएएस संजीव झा से मुलाकात की.
यह भी पढ़ें : बीजापुर मुठभेड़ अपडेट : सर्चिंग में मिले 4 और शव, एनकाउंटर में मारे गए माओवादियों की संख्या हुई 16, 3 जवान हुए शहीद
गौरतलब है कि हाल ही में हुए प्रशासनिक फेरबदल में श्री झा को स्वास्थ्य संचालक एवं मिशन संचालक, NHM के पद पर पदस्थ किया गया है. उन्होंने विधिवत रूप से अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण उपरांत NHM कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने नवा रायपुर स्थित स्वास्थ्य विभाग के सेक्टर-19 भवन में पहुँचकर पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया.

इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने संघ की विभिन्न लंबित मांगों एवं संगठन से संबंधित मुद्दों पर भी सौहार्दपूर्ण चर्चा की. इसी क्रम में संघ पदाधिकारियों ने बताया कि गत दिवस स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा एक कार्यक्रम में यह आश्वासन दिया गया कि हड़ताल अवधि में बर्खास्त किए गए कर्मचारियों की जल्द बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
सौजन्य मुलाकात के दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार मिरी, प्रदेश महासचिव कौसलेश तिवारी, प्रवक्ता पुरन दास, दिनेश चंद्र खर्कवाल, संतोष कुमार चंदेल, डॉ. आलोक कुमार शर्मा सहित संघ के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


