सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। दो माह से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने के साथ सेवा शर्तों का पालन नहीं किए जाने पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारी संघ ने मजदूर दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य भवन के घेराव का ऐलान किया है. इस संबंध में सरकार को दर्जनों बार ज्ञापन देने के बाद भी सुनवाई नहीं होने से कर्मचारी आक्रोशित हैं.

यह भी पढ़ें : अवैध प्लाटिंग पर हल्का पटवारी को नोटिस जारी, दो दिनों के भीतर पेश होकर देना होगा जवाब…

एनएचएम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अमित मिरी ने कहा कि समय बड़ा विकट है. एक तरफ हम प्रदेश की आम जनता की स्वास्थ्य की चिंता में अप्रैल की तेज तपिश में अपने शासकीय कर्त्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं, तो दूसरी ओर आर्थिक सुरक्षा को लेकर भी चिंतित हैं.

उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को 20 वर्ष हो चुके हैं, इसके बाद भी छत्तीसगढ़ के एनएचएम कर्मचारी की स्थिति जस की तस बनी हुई है. राज्य में डबल इंजन की सरकार होते हुए भी हम नियमितीकरण तो दूर समय पर वेतन से वंचित हैं. सरकारें बदल गई, लेकिन हमारी स्थिति में सुधार नहीं आया है.

डॉक्टर अमित मिरी ने कहा कि इस सरकार को अब तक 50 से अधिक ज्ञापन निवेदन किया जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. इस कारण छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ ने तय किया है कि 1 मई विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य भवन का घेराव किया जाएगा.