नई दिल्ली- आंबेडकर अस्पताल में कथित आॅक्सीजन की कमी से हुई तीन बच्चों की मौत के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आय़ोग ( एनएचआरसी) ने छत्तीसगढ़ सरकार को नोटिस जारी किया है. मुख्य सचिव को जारी नोटिस में कहा गया है कि पूरे मामले की रिपोर्ट चार हफ्तों में पेश की जाए.

गौरतलब है कि रविवार को आम्बेडकर अस्पताल में तीन बच्चों की मौत हो गई. बताया गया कि आॅक्सीजन की सप्लाई बाधित होने से बच्चों की मौत हुई है. इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने प्रारंभिक तौर पर आॅपरेटर रवि चंद्रा को दोषी मानते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर देर रात ही चंद्रा की गिरफ्तारी की गई थी.

आयोग ने अपने नोटिस में कहा है कि दो हफ्ते पहले उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में लापरवाही की वजह से 60 बच्चों की मौत की घटना के बाद भी सबक नहीं लिया गया. आयोग का मानना है कि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रभावी उपायों की जरूरत है.

एनएचआरसी ने ऐसी घटनाओं पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव को भी स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि राज्यों और संघ शासित प्रदेश में चार हफ्तों के भीतर इस तरह के मामलों की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट सौंपे.