Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले में जुलाई 2025 की शुरुआत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी, जिसमें जादू-टोना करने के संदेह में अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदाय के एक ही परिवार के पांच सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल थीं। इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने स्वतः संज्ञान लेते हुए बुधवार, 16 जुलाई को बिहार सरकार और राज्य के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है।
5 लोगों की हत्या कर शव को जलाया
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह घटना 6 जुलाई की रात की है जब लगभग 50 लोगों की भीड़ ने कथित तौर पर परिवार के घर में घुसकर पहले एक महिला पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया और उस पर बांस के डंडों से हमला कर दिया। पीड़िता को बचाने आए परिवार के अन्य 4 सदस्यों को भी बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला और फिर शवों को जला दिया। हमले के प्रत्यक्षदर्शी और परिवार का एकमात्र जीवित सदस्य, 16 वर्षीय एक लड़का, किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा।
भीड़ ने हत्या के बाद शवों को घर से 100 से 150 मीटर दूर ले जाकर जला दिया। बताया गया कि ग्रामीणों को शक था कि पीड़ित परिवार की वजह से गांव का एक लड़का बीमार पड़ गया था, जिसकी बाद में मौत हो गई।
दो सप्ताह में देनी होगी विस्तृत रिपोर्ट
एनएचआरसी ने कहा कि यदि यह घटना सही है, तो यह मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन का मामला है। आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी करते हुए दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। इस रिपोर्ट में मामले की वर्तमान जांच स्थिति, आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को दी गई सहायता के बारे में जानकारी मांगी गई है।
एकमात्र जीवित सदस्य की हो सुरक्षा
इसके साथ ही आयोग ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि परिवार के एकमात्र जीवित सदस्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और उसे मानसिक व सामाजिक परामर्श उपलब्ध कराया जाए। यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि समाज में अब भी मौजूद अंधविश्वास और सामाजिक भेदभाव की गंभीरता को भी उजागर करती है।
ये भी पढ़ें- बिहार में अब अपराधियों का जड़ से होगा सफाया, सुपीरी किलर्स की पहचान कर यह बड़ा कदम उठाने जा रही है पुलिस
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें