शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। दरअसल, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने मध्य प्रदेश समेत चार राज्यों में पीएलएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान बिहार और दिल्ली से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

4 राज्यों में प्रतिबंधित पीएलएफआई के खिलाफ एनआईए ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार और नई दिल्ली में दबिश दी। जबरन वसूली, गोला बारूद और कई आपत्तिजनक उपकरणों की सूचना के बाद छापेमारी की कार्रवाई की। आरोपियों से जुड़े कुल 23 स्थानों की तलाशी ली गई।

फिर हैक हुआ पूर्व CM का सोशल मीडिया अकाउंट: कल Hacker ने फेसबुज पेज पर किया था मीम और वीडियो शेयर

इनमें मध्य प्रदेश के सीधी (Sidhi) जिले समेत झारखंड, बिहार और नई दिल्ली शामिल हैं। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद इसके तार मध्यप्रदेश के सीधी जिले से जुड़े मिले। टेरर फंडिंग मामले को लेकर मध्य प्रदेश के सीधी जिले में सर्चिंग की गई। सर्च अभियान के दौरान कुछ लोगों से पूछताछ की गई है। आपको बता दें कि पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया झारखंड का प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन है।

खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2023: कल से लगेगा सितारों का जमावड़ा, श्रीदेवी की फिल्में होगी प्रदर्शित

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus