हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर और मुंबई पुलिस को एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने अलर्ट जारी किया है. इंटेलिजेंस इंदौर के मालवा अंचल में सरफराज मेनन की तलाश में जुटी है. एनआईए के मुताबिक सरफराज मेनन ने पाकिस्तान, चीन और हांगकांग में बम बनने की ट्रेनिंग ली है. बताया जा रहा है कि सरफराज चंदन नगर थाना के ग्रीन पार्क कॉलोनी का रहने वाला है.
जानकारी के मुताबिक सरफराज मेनन के माता-पिता से इंटेलिजेंस ने पूछताछ के लिए चंदननगर थाने में बैठाया है. माता-पिता के मोबाइल जब्त कर डाटा रिकवर करने में पुलिस जुटी हुई है. सरफराज ने कितनी बार माता-पिता से बात की, सारी जानकारियां जुटाने में लगी हुई है. सरफराज की एनआईए को सरगर्मी से तलाश है.
सरफराज के मुंबई में होने की NIA ने आशंका जताई है. NIA ने अपने ईमेल में “खतरनाक” इस शब्द का उल्लेख करते हुए मुंबई पुलिस को भी सतर्क होने के लिए कहा है. NIA ने मुंबई पुलिस को उसका आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और एलसी कॉपी भी ईमेल पर भेजा है. मुंबई पुलिस ने इंदौर पुलिस को भी इस बात की जानकारी दी है.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को 3 फरवरी को एक अज्ञात व्यक्ति का ई-मेल मिला था. जिसमें तालिबान का सदस्य होने का दावा किया गया था, जिसमें मुंबई में आतंकी हमले को अंजाम देने की धमकी दी गई थी. ईमेल भेजने वाले ने खुद को तालिबानी बताया और दावा किया कि यह तालिबान के एक प्रमुख नेता सिराजुद्दीन हक्कानी के आदेश पर होने जा रहा था.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक