राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को 8 राज्यों में स्थित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कई ठिकानों पर फिर दबिश दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र, दिल्ली, असम और कर्नाटक समेत 8 राज्यों में जांच एजेंसियों ने संयुक्त कार्रवाई की है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 20 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महाराष्ट्र के औरंगाबाद से 8 कार्यकर्ताओं को अरेस्ट किया गया है. इसके अलवा कर्नाटक के कोलार से 6 और असम से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं SDPI के सचिव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

मध्यप्रदेश में भी पीएफआई (PFI) के सदस्यों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. एनआईए (NIA) ने प्रदेश के इंदौर शहर और राजधानी भोपाल में फिर अलग-अलग इलाकों में छापेमार कार्रवाई की है. एनआईए ने पीएफआई के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पीएफआई के 3 सदस्यों को इंदौर से गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक सदस्य की भोपाल से गिरफ्तारी की गई है. यह कार्रवाई अल सुबह की गई.

इसे भी पढ़ें :