सोहराब आलम/ मोतिहारी पूर्वी चम्पारण। NIA और मोतीहारी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 10 लाख का इनामी खालिस्तानी आतंकवादी कश्मीर सिंह उर्फ गलाउडी उर्फ बलबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। खालिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार करने के बाद NIA की टीम सदर अस्पताल पहुंची जहां उसका मेडिकल कराया गया उसके बाद उसको अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
वहीं मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने इसकी जानकारी देते हुए यह पुष्टि किया है कि 10 लाख का इनामी खालिस्तानी आतंकवादी कश्मीर सिंह उर्फ बलबीर सिंह को NIA टीम ने मोतीहारी पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है। NIA की टीम गुप्त जगह पर खलिस्तानी आतंकवादी से पूछताछ कर रही है।
सामानों की गहन जांच
गिरफ्तारी के दौरान आतंकी कश्मीर सिंह के कब्जे से कई संदिग्ध सामान बरामद होने की प्रारंभिक सूचना है. हालांकि, NIA और स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा कारणों और जांच की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए बरामद सामानों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है. फिलहाल, बरामद सामानों की गहन जांच की जा रही है ताकि आतंकी की गतिविधियों और उसके नेटवर्क से संबंधित महत्वपूर्ण सुराग मिल सकें।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें