एन.आई.ए. NIA आतंकवादियों और गैंगस्टरों पर शिकंजा कसने की कोशिश में है। एन.आई.ए. ने पंजाब और हरियाणा के 8 गैंगस्टरों पर 5-5 लाख रुपए का ईनाम का ऐलान किया है।

आतंकवादी अर्श डाला और लक्की पटियाल पर 5-5 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया है। गैंगस्टर सुक्खा दुनेके सहित 6 और गैंगस्टरों पर 1-1 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया है। विदेश में बैठा बंबीहा सिंडीकेट लक्की पटियाल आपरेट कर रहा है।

NIA ने कहा कि इनसे संबंधित किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी मिले तो वह एजेंसी को सूचित करे। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा। ईमेल पर सूचना [email protected] पर भेजनी होगी। इसके अलावा 01124368800 पर भी सूचना दी जा सकती है।

NIA पिछले एक साल से आतंकियों व गैंगस्टरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और अन्य राज्यों में छापेमारी कर चुकी है।

सूत्रों के अनुसार, इनमें ज्यादातर गैंगस्टर भारत छोड़कर विदेशों में छुपे हुए हैं। जिनमें अर्शदीप उर्फ डल्ला कनाडा और लक्की पटियाल अर्मेनिया से बैठक गैंग चलाता है।


वहीं लुधियाना के गुरविंदर सिंह उर्फ बाबा डल्ला, मोगा निवासी सुखदूर सिंह उर्फ सुखा दुनेके पर 1-1 लाख रुपए और आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला और गौरव पटियाल उर्फ सौरव ठाकुर उर्फ लक्की पटियाल पर 5 लाख रुपए का इनाम रखा है।

NIA announces reward of Rs 5 lakh each on 8 gangsters of Punjab and Haryana