सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना के फुलवारी शरीफ के प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) मामले में मुख्य आरोपी मोहमद सज्जाद आलम को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से गिरफ्तार कर लिया है. सज्जाद दुबई से भारत लौट रहा था. वह बिहार के मोतिहारी जिले के चकिया नगर परिषद कुआवां के वार्ड 12 का रहने वाला है. 

अवैध धन मुहैया करने में शामिल 

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोहम्मद सज्जाद आलम के खिलाफ पटना की एनआईए की विशेष अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. साथ ही उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था. एनआईए जांच के अनुसार सज्जाद आलम पीएफआई का प्रशिक्षित सदस्य है, जो यूएई, कर्नाटक और केरल स्थित सिंडिकेट के माध्यम से बिहार में पीएफआई कैंडरों को अवैध धन मुहैया करने में शामिल था.

आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा 

इस धन का इस्तेमाल पीएफआई की आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में इस्तेमाल किया जाता था. इस मामले को सबसे पहले 2022 में फुलवारी शरीफ पुलिस ने दर्ज किया था. पीएफआई के सदस्यों पर यह आरोप है कि देश में आतंक का माहौल बनाने और विभिन्न धर्मों के बीच नफरत फैलाने का साजिश रच रहे थे.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: राजधानी पटना समेत 12 शहरों का लुढ़का तापमान, पछुआ हवा से बढ़ेगी कनकनी