Indian Naval Spy Case: भारतीय नौसेना जासूस केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA-National Investigation Agency) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भारतीय नौसेना जासूसी मामले (Indian Navy espionage case) में एक और व्यक्ति के खिलाफ गुरुवार को आरोप पत्र दाखिल किया है।

स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले का VIDEO आया सामने, Swati Maliwal कह रहीं हैं- ये गंजा… तुम्हारी नौकरी खाऊंगी… देखें वीडियो

एनआईए ने अपने चार्जशीट में कहा कि इस मामले में अमान सलीम शेख आरसी मुख्य आरोप है। अमान सलीम शेख भारतीय नौसेना कर्मियों को हनी ट्रैप और क्रिप्टो चैनल में फंसाकर उनसे रक्षा प्रतिष्ठानों के संबंध में गुप्त जानकारी निकलवाता था। इसके बाद जानकारी को भारत (India) के दुश्मन देश पाकिस्तान (Pakistan) को भेज देता था।

BIG NEWS: रद हो सकता है लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का नामांकन, राजद में मची खलबली

एनआईए ने मुंबई के रहने वाले अमान नाम के शख्स पर आईपीसी और यूए(पी) एक्ट के कई धाराओं के तहत आरोप लगाया है। एजेंसी ने विशाखापत्तनम में एनआईए की विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर किया।

CM केजरीवाल के सामने मुझे लातों-थप्पड़ से मारा गयाः बिभव जानवरों की तरह मारते हुए गालियां देता रहा और…, बदसलूकी पर पहली बार बोलीं स्वाति मालीवाल

बता दें कि नौसेना जासूसी केस 5 जून 2023 को एनआईए के पास आया था। जांच के दौरान एनआईए ने पाया कि अमान देश विरोध साजिश को अंजाम देने के लिए एक संदिग्ध पाकिस्तानी एजेंट उस्मान के साथ मिलकर काम कर रहा था। वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों की ओर से सौंपे गए काम को पूरा करने के लिए क्रिप्टो चैनलों के माध्यम से  पैसे लेता था। उसे यह क्रिप्टो चैनल मीर बालाज खान, अल्वेन और कुछ अन्य संदिग्ध पाकिस्तानी गुर्गे उपलब्ध कराते थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H