तिरुवनंतपुरम। एनआईए ने केरल में 2010 में थोडुपुझा में न्यूमैन कॉलेज के एक कॉलेज प्रोफेसर की हथेली काटने की वीभत्स घटना में शामिल पहले आरोपी सावद को हिरासत में ले लिया है. आरोपी को मंगलवार को कन्नूर जिले के मट्टनूर से पकड़ा गया था. इसे भी पढ़ें : उद्यानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाने लामबंद हुई ABVP, सहायक प्राध्यापकों की भर्ती में लगाया गड़बड़ी का आरोप…
बता दें कि 4 जुलाई 2010 को घातक हथियारों से लैस सात सदस्यीय गिरोह ने प्रोफेसर टीजे जोसेफ की दाहिनी हथेली काट दी थी. प्रोफेसर पर उनके द्वारा तैयार किए गए एक प्रश्न पत्र में ईशनिंदा का आरोप लगाया गया था.
इसे भी पढ़ें : अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह, गांवों से शहर तक दीपावली सा त्योहार मनाने की तैयारी
प्रोफेसर पर हमला करने वालों में शामिल सवाद प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का सदस्य था, जिसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड-कॉर्नर नोटिस जारी किया था. वहीं एनआईए ने सवाद की सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा की थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक