हरियाणा की चर्चित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ज्योति पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को संवेदनशील जानकारी देने का गंभीर आरोप है। इसमें यूटयूबर ज्योति मल्होत्रा तथा उसके पांच साथी शामिल हैं। ज्योति को हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया है। ज्योति हिसार की रहने वाली है।

जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2023 में ज्योति मल्होत्रा ने कमीशन के माध्यम से पाकिस्तान वीज़ा प्राप्त किया था और वह वहां गई थीं। इसी दौरान पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत एक कर्मचारी दानिश से उनके करीबी संबंध बन गए। सूत्रों का कहना है कि यहीं से उनके पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से संपर्क शुरू हुए।

Know Who is YouTuber Jyoti Malhotra She is accused of betraying country

‘गंदी-गंदी गालियां देते थे, सोने नहीं देते थे….’ पाकिस्तान से लौटे BSF जवान PK साहू ने किये चौंकाने वाले खुलासे, सुनाई पाक रेंजर्स के जुल्मों की कहानी

यूट्यूब पर 3.77 लाख और इंस्टाग्राम पर 1.31 लाख फॉलोअर्स

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब पर 3.77 लाख और इंस्टाग्राम 1.31 लाख फॉलोअर्स हैं। ट्रैवल विद जो के नाम से यूट्यूब पर यह चैनल बनाती है। इसमें देश-विदेश के स्थानों पर यात्रा से जुड़े संस्मरण और स्थान विशेष की जानकारियां साझा करती हैं। ज्योति जिस भी देश में जाती है वहां की खास जगहों और खाने और संस्कृति से जुड़ी वीडियो बनाती है और उन्हें अपलोड करती है। ज्योति के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर व्यूज भी काफी आते हैं। ज्योति की ज्यादातर वीडियो में पाकिस्तान से जुड़े वीडियो हैं।

ज्योति ऐसे बनी पाकिस्तान की जासूस

ज्योति ने पुलिस को बताया कि वह वर्ष 2023 में वीजा लगवाने के लिए पाकिस्तान हाई कमीशन में गई थी। वहां उसकी मुलाकात अहसान उर रहीम उर्फ दानिश से हुई। उसने दानिश का मोबाइल नंबर ले लिया। दोनों की बातें होने लगी। उसके बाद उसने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की थी।

Know Who is YouTuber Jyoti Malhotra She is accused of betraying country

पाकिस्तानी इंटेलीजेंस अधिकारियों से भी मिली

ज्योति ने बताया कि पाकिस्तान में अहसान उर रहीम के कहने पर उनके जानकार अली अहवान से मिली। अली अहवान ने उसके घूमने फिरने और रहने का प्रबंध किया। अली अहवान ने पाकिस्तानी इंटेलीजेंस तथा सिक्योरिटी के अधिकारियों से उसकी मुलाकात कराई।

Know Who is YouTuber Jyoti Malhotra She is accused of betraying country

लगातार बना रखा था संपर्क, साझा की गोपनीय जानकारिया

खुफिया एजेंसियों का दावा है कि भारत लौटने के बाद भी ज्योति ने पाक एजेंटों से लगातार संपर्क बनाए रखा और विभिन्न माध्यमों से भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां साझा करती रहीं। यह गतिविधि देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरे की आशंका को बल देती है। बताया जा रहा है कि यूट्यूबर के पाकिस्तान से लौटने के बाद ही भारतीय खुफिया एजेंसियों ने उन्हें निगरानी में ले लिया था। कुछ समय से उनकी ऑनलाइन गतिविधियों, विदेश यात्राओं और संपर्कों की जांच की जा रही थी। पर्याप्त सबूत मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

एन्क्रिप्टेड ऐप्स के जरिए करती थी बातचीत

ज्योति ने ‘जट्ट रंधावा’ नाम से सेव किए गए एक खुफिया अधिकारी (PIO) शाकिर उर्फ राणा शाहबाज़ से व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड ऐप्स पर बातचीत की। ज्योति पर भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 152 और ऑफिसियल सीक्रेट्स एक्ट 1923 की धाराएं 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनकी लिखित स्वीकारोक्ति ली गई है और मामला हिसार की इकोनॉमिक ऑफेंसेज़ विंग को सौंपा गया है।

बताया जा रहा है कि एहसान उर रहीम उर्फ दानिश भारत में रहते हुए हिंदुस्तान के खिलाफ साजिश रच रहा था। सुरक्षात्मक एजेंसियां इस मुलाकात को गंभीर मानते हुए जांच में जुट गई हैं। कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस को अब पांच दिन का समय मिला है ताकि वो ज्योति मल्होत्रा से इस मुलाकात और बातचीत की गहराई से पूछताछ कर सके। ज्योति पर भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 152 और ऑफिसियल सीक्रेट्स एक्ट 1923 की धाराएं 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनकी लिखित स्वीकारोक्ति ली गई है और मामला हिसार की इकोनॉमिक ऑफेंसेज़ विंग को सौंपा गया है।

Know Who is YouTuber Jyoti Malhotra She is accused of betraying country

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ जारी

ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ की जा रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उनके संपर्क में और कौन-कौन लोग शामिल थे। यह भी जांच हो रही है कि क्या उन्होंने पैसे या किसी अन्य लाभ के लिए यह सूचनाएं साझा की थीं। बता दें कि हरियाणा पुलिस ने आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी शामिल है।

जासूसी की गतिविधियां

  • सोशल मीडिया के ज़रिए पाकिस्तान की सकारात्मक छवि दिखाने का काम सौंपा गया.
  • एक PIO से नज़दीकी संबंध बनाए और हाल ही में इंडोनेशिया के बाली तक साथ यात्रा की.
  • भारतीय ठिकानों की संवेदनशील जानकारी साझा की और दिल्ली में रहते दानिश के संपर्क में बनी रहीं.
  • सोशल मीडिया प्रभाव का इस्तेमाल खुफिया और प्रोपेगैंडा कार्यों में किया गया.
Know Who is YouTuber Jyoti Malhotra She is accused of betraying country

आखिर कैसे पकड़ी गई ज्योति ?

बकौल रिपोर्ट्स, मलेरकोटला (पंजाब) से पकड़ी गई महिला जासूस गज़ाला व उसके साथी यामीन मोहम्मद से पूछताछ के बाद हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, कैथल के देवेंद्र सिंह नामक छात्र और नूंह के अरमान नामक युवक को गिरफ्तार किया गया।

कैथल से देवेंद्र गिरफ्तार

इससे पहले स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट (SDU) की टीम ने मस्तगढ़ गांव के 25 वर्षीय युवक देवेंद्र सिंह को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने भारत के सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर समेत सेना से जुड़ी कई गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान भेजी थीं। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी धार्मिक दर्शन के नाम पर करतारपुर कॉरिडोर के जरिए पाकिस्तान गया था। वहां उसने करतारपुर साहिब, ननकाना साहिब, लाहौर और पंजा साहिब जैसे धार्मिक स्थलों का दौरा किया। इसी दौरान वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में आया। सूत्रों के मुताबिक, उसे एक पाकिस्तानी लड़की के ज़रिए फंसाया गया, जिसके साथ वह एक हफ्ते तक रहा। सूत्रों के अनुसार देवेंद्र ने ISI को खुफिया जानकारी देने की बात कबूल कर ली है।

हरियाणा में पकड़ा गया एक और पाकिस्तान का जासूस, पूछताछ में किए चौंकाने वाले  खुलासे, बोला - 'एक लड़की..' - pakistani spy devendra singh arrested from  Kaithal Haryana who was ...

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m