नितिन नामदेव, रायपुर। छत्तीसगढ़ में वांटेड माओवादियों की तलाश में NIA जुट गई है. NIA ने 19 नक्सलियों की सूची जारी की है. ये सभी नक्सली देश का दूसरा सबसे बड़ा नक्सल हमला झीरम घाटी हत्याकांड के वांटेड आरोपी हैं. नक्सलियों के ऊपर इनाम भी घोषित किया गया है. बता दें कि 25 मई 2013 को नक्सलियों ने हत्याकांड को अंजाम दिया था. इस हत्याकांड में कांग्रेसी नेताओं समेत 32 लोगों की जान गई थी.
एनआईए ने झीरम घाटी हत्याकांड के वांटेड 19 आरोपियों की सूची तलाश जारी की है. आरोपियों पर 7 लाख से 50,000 हजार रुपये तक का इनाम घोषित है. वांटेड नक्सली या आरोपी की सूचना देने वाले को भी इनाम देने की घोषणा की है. आरोपियों की जानकारी मीडिया के माध्यम से जारी की गई है.
ऐसे झीरम घाटी में घटी थी दर्दनाक घटना
साल 2013 के आखिर में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले थे. पदेश में पिछले 2 बार से भाजपा की सरकार थी. 10 सालों से सत्ता से दूर कांग्रेस पूरा जोर लगाना चाह रही थी. इसके लिए कांग्रेस ने प्रदेशभर में परिवर्तन यात्रा निकालने का ऐलान किया है. वहीं 25 मई 2013 को सुकमा जिले में परिवर्तन यात्रा का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के बाद कांग्रेस नेताओं का काफिला सुकमा से जगदलपुर जा रहा था. इस काफिले में 25 गाड़ियों में करीब 200 लोग थे. कांग्रेस नेता कवासी लखमा, नंदकुमार पटेल, दिनेश पटेल, महेन्द्र कर्मा, मलकीत सिंह गैदू और उदय मुदलियार समेत छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लगभग सभी शीर्ष नेता काफिले में शामिल थे.
शाम को 4 बजे काफिला जैसे ही झीरम घाटी से गुजरा, तभी नक्सलियों ने पेड़ गिराकर रास्ता रोक दिया. कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही पेड़ों के पीछे छिपे 200 से ज्यादा नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. घाटी में करीब डेढ़ घंटे तक गोलियां चलती रहीं. इसके बाद नक्सलियों ने एक-एक गाड़ी को चेक किया. जिन लोगों की सांसें चल रहीं थी उन्हें फिर से गोली मार दी. वहीं जिंदा लोगों को बंधक बनाया. हमले में 32 से भी ज्यादा लोगों की मौत हुई. बताया जाता है कि नक्सलियों का मुख्य टारगेट बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा थे. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि नक्सलियों ने कर्मा को करीब 100 गोलियां मारी थीं और चाकू से शरीर पूरी तरह छलनी कर दिया था. बताया जाता है कि नक्सलियों ने उनके शव पर चढ़कर डांस भी किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक