रायपुर. नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी के चीफ वाईसी मोदी दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर है. एनआईए ने मंगलवार को झीरम घाटी नक्सली हमला मामले गठित एसआईटी टीम को पत्र भेजकर केस सौंपने से इनकार किया. आज झीरम मामले को लेकर राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ चर्चा हो सकती है. साथ ही एनआईए के अधिकारियों की भी बैठक लेंगे. इससे पहले मंगलवार को ही नक्सलियों द्वारा जबरन वसूली मामले में रांची में दर्ज प्रकरण की समीक्षा को लेकर वाईसी मोदी ने बैठक ली थी.

बता दें कि असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के अधिकारी वाईसी मोदी फिलहाल एनआईए के चीफ हैं. इन्हें 33 साल का तजुर्बा है जिसमें 10 साल उन्होंने सीबीआई को दिए हैं. अपने दो अहम कार्यकाल 2002-2010 और 2015-2017 में उन्होंने स्पेशल क्राइम और वित्तीय अपराध के कई केस सुलझाए हैं. सीबीआई में उनके लंबे कार्यकाल को देखते हुए निदेशक पद पर उनकी दावेदारी सबसे बड़ी मानी जा रही है.