शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर। सिमी आतंकी अजहरुद्दीन उर्फ केमिकल अली को एनआईए (NIA) कोर्ट ने ज्यूडिशियल रिमांड में जेल भेज दिया है. बोधगया सीरियल ब्लास्ट मामले में फरार आरोपी अजहरुद्दीन को रायपुर पुलिस ने रिमांड खत्म होने के बाद एनआईए कोर्ट में पेश किया था.

इससे पहले राजधानी की पुलिस आरोपी आतंकी से 2 दिनों तक लंबी पूछताछ की. पुलिस पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की भी जानकारी निकलकर सामने आ रही है. माना जा रहा है कि आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस कई और लोगों को गिरफ्तार कर सकती है.

आपको बता दें अजहरूद्दीन उर्फ केमिकल अली बोधगया और पटना सीरियल ब्लास्ट के आरोपियों को रायपुर में छिपाने और उन्हें लाने ले जाने में मदद की थी. इसके साथ ही आरोपी प्रतिबंधित संगठन सिमी का प्रचार प्रसार के साथ ही मीटिंग का आयोजन भी करता था. साल 2013 में मामले का खुलासा होने के बाद से आरोपी फरार था.