नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने खालिस्तान टाइगर फोर्स के आतंकवादियों द्वारा एक हिंदू पुजारी की हत्या के पीछे की साजिश के 4 आरोपियों के खिलाफ विशेष एनआईए अदालत मोहाली में आरोप पत्र (charge sheet) दायर किया है. मामला कनाडा निवासी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श और हरदीप सिंह निज्जर के निर्देश पर कमलजीत शर्मा उर्फ कमल और राम सिंह उर्फ सोना द्वारा गांव भर सिंह पुरा, फिल्लौर, जालंधर में पुजारी कमलदीप शर्मा पर हमले का है.

ये भी पढ़ें: पंजाब के नए मंत्रियों को विभाग का बंटवारा, स्वास्थ्य मंत्री बने जौड़ामाजरा, अमन अरोड़ा के लोक संपर्क, अनमोल गगन संभालेंगी पर्यटन और संस्कृति विभाग

हिंदू पुजारी की गोली मारकर की गई थी हत्या

मामला शुरू में 31 जनवरी 2021 को पंजाब पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था और 8 अक्टूबर 2021 को एनआईए द्वारा जांच की गई थी. एनआईए के एक अधिकारी ने कहा कि जांच से पता चला है कि आरोपी अर्श और निज्जर ने एक हिंदू पुजारी की हत्या करके पंजाब में शांति भंग करने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए पूरी साजिश रची थी. गिरफ्तार आरोपी कमलजीत शर्मा और राम सिंह उर्फ सोना ने पीड़ित कमलदीप शर्मा को गोली मार दी थी.

ये भी पढ़ें: असली-नकली गुरमीत राम रहीम केस: हाईकोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए लगाई फटकार, कहा- ‘कोई फिक्शनल मूवी देख ली क्या?’

चारों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

जांच के आधार पर एनआईए ने भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत चारों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया.