कुमार इंदर जबलपुर। जबलपुर के सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो ( COD ) से चोरी किये गए हथियारों के मामले में एनआईए (NIA) ने एक आरोपी राजीव सिंह उर्फ चुन्नू सिंह के खिलाफ बिहार के पटना स्थित NIA स्पेशल कोर्ट में पूरक चार्जशीट दाखिल कर दी है।

इसे भी पढ़ें ः यहां महिला फूड इंस्पेक्टर ने लगाया SDM पर यौन उत्पीड़न का आरोप, Whatsapp पर भेजते थे अश्लील मैसेज

मामला साल 2018 का है। मुंगेर पुलिस ने जमालपुर थाना क्षेत्र से हथियार तस्कर इमरान को गिरफ्तार कर उसके पास से 3 एके-47 बरामद किया था। जिसके बाद एसटीएफ और जिला पुलिस ने मिर्जापुर के बरदह गांव में छापामार कार्रवाई करते हुए शमशेर आलम और रिजवाना बेगम को गिरफ्तार किया था, उनके पास से टीम ने 3 एके-47 सहित कई हथियार बरामद किया था।

इसे भी पढ़ें ः अस्पताल में पानी भर जाने की शिकायत पर भड़के कलेक्टर, शिकायतकर्ता से अमर्यादित भाषा में बात करने का ऑडियो वायरल

पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि उन्हें ये हथियार जबलपुर सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो ( COD ) के एक्स आर्मोरर पुरुषोत्तम लाल रजक देता था। रजक को ये हथियार फैक्ट्री में कार्रयरत सीनियर स्टोर मैनेजर सुरेश ठाकुर सौंपता था। रजक अपनी पत्नी और बेटे के साथ इन हथियारों को बिहार ले जाकर तस्करों को बेचते थे। भारतीय सेना के लिए बने इन हथियारों को आरोपी 5 से 8 लाख रुपये में बेचा करते थे। हथियार तस्कर इन हथियारों को बिहार और झारखंड के बदमाशों के अलावा नक्सलियों को सप्लाई करते थे।

एनआईए ने अपनी चार्जशीट में बताया है कि जबलपुर सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो ( COD ) से वर्ष 2002 से 2018 के दौरान एके-47 सहित अन्य हथियारों को पार्ट्स के तौर पर निकाला गया और उसे असेम्बल कर बेचा गया। एनआईए की चार्जशीट में कहा गया है कि इस मामले में सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो ( COD ) के वर्तमान और कुछ पूर्व अधिकारियों की मिलीभगत सामने आई है।

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें