पटना। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अवैध हथियार और गोला-बारूद तस्करी नेटवर्क के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए बिहार, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुल 22 ठिकानों पर छापेमारी की। गुरुवार सुबह से देर शाम तक चली इस कार्रवाई में एजेंसी ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बिहार के पटना से शशि कुमार और शेखपुरा के भदौस गांव से गुड्डू सिंह उर्फ रविरंजन को पकड़ा गया, जबकि हरियाणा के कुरुक्षेत्र से विजय कालरा और कुश कालरा को हिरासत में लिया गया।
बड़ा नेटवर्क संचालित होने का खुलासा
जांच में यह सामने आया है कि सभी आरोपी एक संगठित गिरोह का हिस्सा थे जो हरियाणा से यूपी और फिर बिहार सहित देश के अन्य हिस्सों में अवैध गोला-बारूद की तस्करी, सप्लाई और खरीद-बिक्री में शामिल था। नेटवर्क कई राज्यों में सक्रिय था और इसके माध्यम से बड़ी मात्रा में हथियारों की आपूर्ति की जाती थी।
शेखपुरा में गुप्त छापेमारी, ब्रेजा कार जब्त
नई दिल्ली और पटना से आई NIA टीम ने स्थानीय STF और सिरारी थाना पुलिस की सहायता से भदौस गांव में अचानक छापेमारी की और रविरंजन को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने उसकी सफेद ब्रेजा कार को भी जब्त किया। गिरफ्तारी के बाद उसे रात में ही दिल्ली ले जाया गया।
पहले भी आर्म्स एक्ट में था नामजद
सिरारी थाना अध्यक्ष ने बताया कि रविरंजन पर पहले से आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है और वह जमानत पर चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी एक बड़े हथियार तस्करी मामले से जुड़ी बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार मामला आतंकी नेटवर्क तक भी पहुंच सकता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


