शब्बीर अहमद, भोपाल। पीआईएफ (PFI ) के ठिकानों पर एनआईए (NIA) की देशभर में छापेमार कार्रवाई की है। मध्यप्रदेश के इंदौर और उज्जैन में हुई एनआईए ने रेड की कार्रवाई की है। एनआईए ने एमपी से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार इंदौर में PFI से जुड़ा बदमाश रऊफ भोपाल में छिपा था। वे यहा शाहजहांनाबाद इलाके में रह रहा था। इंदौर में रऊफ को जिला बदर किया गया था। एनआईए के इनपुट पर अब भोपाल में एटीएस आरोपी रऊफ की तलाश में दबिश दे रही है

पीयूष मालवीय, उज्जैन। पीएफआई से जुड़े बदमाश जमील शेख को एनआईए की टीम ने उज्जैन से गिरफ्तार किया है। जमील शेख को गिरफ्तार कर उसके घर की तलाशी ली गई। घर से कुछ किताबें और दस्तावेज जब्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार अलसुबह एनआईए की टीम ने उसके घर छापेमार कार्रवाई की। जमील को पकड़ने के बाद टीम तत्काल वहां से रवाना हो गई। टीम में शामिल अधिकारियों ने परिजनों से कहा कि चिमनगंज थाने आ जाना। चिमनगंज थाना क्षेत्र के आजाद नगर स्थित जमील के घर पर कार्यवाही की गई। इंदौर से गिरफ्तार मध्यप्रदेश PFI प्रमुख अब्दुल करीम, मोहम्मद खालिद छीपा और जावेद की निशानदेही पर यह कार्रवाई की गई।

हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के मुंबई बाजार स्थित छिपा बाखल क्षेत्र में पीएफआई के ऑफिस में हुई कार्रवाई को लेकर इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि एनआईए द्वारा जो छापेमारी कार्रवाई की गई है, उसके बारे में उन्हें जानकारी दी गई थी।


गौरतलब है कि इंदौर कलेक्टर ने करीब साल भर पहले ही पीएफआई की गतिविधियों के बारे में चर्चा कर जागरूक रहने के लिए कहा था। आज की कार्रवाई को लेकर कलेक्टर ने कहा वर्ग विशेष के युवाओं को गुमराह किया जा रहा वह गलत है। जरूरत है इन युवाओं को शिक्षा के जरिए उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर किया जाए। इंदौर में एक चूड़ी वाले के साथ हुई मारपीट के बाद पीएफआई संगठन के जुड़े होने की बात भी सामने आई थी। उसके बाद से ही लगातार नजर रखी जा रही थी। आज जो कार्रवाई हुई है उसको लेकर कहा कि इस संबंध में पूरी जानकारी एनआईए द्वारा ही दी जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय एजेंसी द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं वह प्रशंसनीय है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus