सोहराब आलम/मोतीहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के गोबिंदगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने कुख्यात अपराधी और भूमाफिया राहुल मुखिया के घर पर छापेमारी की, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। यह कार्रवाई खजुरिया गांव स्थित राहुल मुखिया के आवास पर तड़के शुरू हुई और अब तक जारी है। NIA की इस बड़ी कार्रवाई ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है, वहीं, पकड़ी दयाल थाना क्षेत्र के थरबिटिया में पूर्व मुखिया छेदी सिंह के घर भी रेड चल रही है।
पुलिस बल तैनात
सूत्रों के मुताबिक, दोनों पूर्व मुखिया के घरों पर केंद्रीय जांच एजेंसी के साथ-साथ जिला पुलिस बल भी तैनात है। इन दोनों मामलों का संबंध एक-47 से जुड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार, राहुल मुखिया और छेदी सिंह के परिवार के सदस्य किसी न किसी रूप में इस मामले में संलिप्त थे, इसलिए NIA की टीम इन दोनों स्थानों पर छापेमारी कर रही है। केंद्रीय एजेंसी और पुलिस टीम ने घर के आस-पास सुरक्षा घेरा बना लिया है, जिससे कोई भी व्यक्ति अंदर या बाहर न जा सके।
राहुल पर कई मामले है दर्ज
राहुल मुखिया के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से भूमाफियागिरी और अन्य संगीन अपराधों में संलिप्त रहा है। राहुल की पत्नी ज्योति कुमारी बहादुरपुर पंचायत की मुखिया हैं, जो इस छापेमारी के बाद राजनीति और प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इस कार्रवाई को बिहार में अपराधियों और भूमाफियाओं के खिलाफ चल रही बड़ी छापेमारी की कड़ी के रूप में देखा जा रहा है।
मीडिया को नहीं दे रहे जानकारी
स्थानीय पुलिस अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं और पत्रकारों को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि यह छापेमारी संवेदनशील और गंभीर इनपुट के आधार पर की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद इलाके में स्थानीय लोग उत्सुक हैं कि NIA को क्या अहम दस्तावेज और साक्ष्य मिलते हैं, जिससे आगे की कार्रवाई तेज हो सके।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें