पंजाब में कई स्थानों पर मंगलवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दबिश दी। जालंधर में दो जगहों पर एनआईए ने रेड की। किशनगढ़ के पास स्थित गांव दौलतपुर में पूर्व सरपंच के घर एनआईए की टीम पहुंची।
बताया जा रहा है कि एनआईए ने रात 3 बजे अकाली दल के एक पूर्व सरपंच के घर दबिश दी। मलकीत सिंह दौलतपुर अकाली दल का नेता है। इस दौरान इलाके को सील कर दिया गया।
किसी को न घर से बाहर आने दिया जा रहा है और न ही अंदर जाने दिया जा रहा है। वहीं गांव डल्लेवाल के लवशिंद्र सिंह के घर पर भी एनआईए ने दबिश दी। लवशिंद्र सिंह सिख स्टूडेंट फेडरेशन से सम्बंधित है। एनआईए ने एक संदिग्ध फोन कॉल को लेकर छापेमारी की।
मोगा के निहाल सिंह वाला के गांव धूरकोट रणसीह कलां में भी एनआईए की रेड हुई है। जानकारी के मुताबिक टीम सुबह करीब पांच धूरकोट रणसीह कलां के रहने वाले जसविंदर सिंह और उसके भाई सतनाम सिंह के घर पहुंची। जानकारी के अनुसार, ये परिवार खालिस्तान समर्थक है, जिस वजह से एनआईए ने दबिश दी। सुबह 9 बजे तक पूछताछ करने के बाद टीम वहां से चली गई।
मलोट के निकट पड़ते गांव सरावां बोदला में सुबह साढ़े छह बजे एनआईए की टीम ने एक किसान के घर पर दबिश दी। एनआइए की तीन सदस्यीय टीम ने ढाई घंटे तक किसान से पूछताछ की। जाते समय किसान का मोबाइल फोन साथ ले गए। किसान को सात अगस्त को दिल्ली में एनआईए के कार्यालय में पेश होने का नोटिस दिया गया है।
- ‘मेरे प्यारे दोस्त ट्रंप…’, PM नरेन्द्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनने पर दी बधाई, भेजा ये खास संदेश
- दबंगों के हौसले बुलंद ! किराए की जमीन पर किया कब्जा, पीड़ित बोला- जान से मारने की दे रहा धमकी
- नवाब पटौदी परिवार की 1500 करोड़ की संपत्ति पर सरकार लेगी कब्जाः कोर्ट का स्टे हटा, जाने क्या है मामला
- Bihar Weather: तेज पछुआ हवा से ठिठुरे लोग, धूप का असर भी फेल
- अजित पवार की लड़की बहिन योजना के लाभार्थियों से खास अपील, कहा- अगर 2.5 लाख से अधिक कमाई है…