ग्वालियर। गजवा ए हिंद के मॉड्यूल को लेकर NIA ने आज 3 राज्यों में 8 संदिग्धों के घरों पर छापा मारा। NIA की एक टीम अल सुबह ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके में भी पहुंची और यहां एक संदिग्ध से पूछताछ की। इसके बाद टीम रवाना हो गई।

‘किसानों की सुध नहीं ले रही सरकार’: बारिश से बर्बाद फसलों का निरीक्षण करेंगे कांग्रेस नेता, PCC ने नुकसान को लेकर रिपोर्ट तैयार करने के दिए निर्देश

NIA ने ट्वीट कर दबिश को लेकर जानकारी साझा की है। NIA ने बताया कि आज 3 राज्यों में 8 संदिग्धों के घरों पर छापे मारे और तलाशी ली, जिसमें ग्वालियर भी शामिल था। NIA की दबिश ग्वालियर में एक जगह और नागपुर, महाराष्ट्र में 4 जगह हुई। गुजरात के वलसाड, सूरत और बोटाड जिले में भी टीम ने दबिश दी। टीम ने मौके से डिजिटल उपकरणों जिनमें मोबाइल फोन, मेमोरी कार्ड और दस्तावेजों सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है।

बता दें कि जुलाई 2022 के ‘ग़ज़वा-ए-हिंद’ मामले में अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए NIA ने यह कार्रवाई की है। जुलाई 2022 में थाना फुलवारीशरीफ में पाकिस्तान से संचालित और नियंत्रित गजवा-ए-हिंद मॉड्यूल के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। एक पाकिस्तानी नागरिक द्वारा शुरू किए गए व्हाट्सएप ग्रुप ‘गज़वा-ए-हिंद’ के एडमिन मरघूब अहमद दानिश ताहिर को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था। मरघूब ने व्हाट्सएप, टेलीग्राम और बीआईपी मैसेंजर सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘गजवा-ए-हिंद’ समूह बनाए थे। बांग्लादेशी नागरिकों के लिए एक समर्पित व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया था, जिसका शीर्षक -‘BDGhazwa E HindBD’ था।

मरघूब ने इन समूहों में भारत के साथ-साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश और यमन के कई लोगों को जोड़ा था। मॉड्यूल का उद्देश्य प्रभावशाली भारतीय युवाओं को ‘ग़ज़वा-ए-हिंद’ के साथ कट्टरपंथी बनाना था। एनआईए ने जनवरी 2023 में मरघूब अहमद दानिश के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी।

अस्पताल में पैसे लेकर बच्चा बदलने का आरोप: परिजन बोले- नर्स ने पहले बेटा होने की दी बधाई, बाद में कहा- बेटी हुई है, DNA टेस्ट कराने की मांग

MP: विधानसभा चुनाव को लेकर AAP ने कसी कमर, सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल को बनाया प्रदेश अध्यक्ष

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus