NIA Raids in Chhattisgarh: जगदलपुर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों पर शुक्रवार को सुकमा और दंतेवाड़ा जिले के 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. यह कार्रवाई पिछले साल 26 अप्रैल 2023 को अरनपुर इलाके में हुए भीषण IED ब्लास्ट (IED Blast) से जुड़ी है, जिसमें जिला बल के 10 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए थें. छापे सुबह से शुरू होकर देर शाम तक चले.

एनआईए के अनुसार, ये तलाशियां संदिग्धों और आरोपियों के परिसरों में की गईं, जो प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) (CPI Maoist) के सशस्त्र कैडरों से जुड़े हैं. हमले को दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र के पेद्का गांव के पास दरभा डिवीजन कमेटी के नक्सलियों ने अंजाम दिया था. तलाशी में नकदी, हस्तलिखित पत्र, लेवी वसूली की रसीद बुकें (Levy Receipts) और डिजिटल उपकरण जैसी आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई।

