NIA Raid in Chhattisgarh: प्रतिबंधित माओवादी संगठन की आतंकवादी गतिविधियों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अपनी कार्रवाई को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में आज बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र स्थित पालनार गांव में NIA की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान NIA की टीम ने व्यापक तलाशी के दौरान कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड और आपत्तिजनक दस्तावेज़ जब्त किए है।
बीजापुर के एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि, “हाँ, एक मामले पर NIA की टीम पालनार आई थी। सर्चिंग में हमने उनकी मदद की थी, लेकिन इस मामले में हमारे पास अधिक जानकारी नहीं है क्योंकि NIA की जांच सुरक्षा कारणों से गोपनीय होती है। आगे जो भी जानकारी उपलब्ध होगी, वह साझा की जाएगी।”
सूत्रों के अनुसार, पालनार के ग्यातापारा से एक महिला समेत दो पुरुषों को नक्सल सहयोग के संदेह में NIA की टीम ने गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की सतर्कता का संकेत मिलता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें