Bihar News: बिहार केहाजीपुर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एसडीओ रोड स्थित एक एडवोकेट के घर NIA की टीम ने सुबह 5 बजे पहुंचकर छापेमारी शुरू कर दी. NIA की टीम को देखते ही हड़कंप मच गया. टीम ने एडवोकेट के घर को घेर लिया.

4 घंटे तक चली रेड

जानकारी के मुताबिक NIA की टीम ने वकील संदीप कुमार सिन्हा उर्फ छोटू लला के घर सुबह-सुबह छापामारी की. एडवोकेट जमींन का कारोबार भी करता है. करीब 4 घंटे रेड करने के बाद टीम निकल गई. टीम के अधिकारी ने कुछ बताने से इंकार किया.

एडवोकेट के भाई की हो चुकी है हत्या

बता दें कि छोटू लला के भाई संजीव कुमार सिंह उर्फ संजीव लला की हत्या बदमाशों ने करीब 7 साल पहले गोली मारकर कर दी थी. संजीव हाजीपुर के एसडीओ रोड निवासी सेवा निवृत शिक्षक अशोक कुमार सिंह का पुत्र और शहर के नामी मुख्तार प्रेम बाबू का पोता थे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बेगूसराय में 420 लीटर विदेशी शराब जब्त, पानी की बोतलों के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे तस्कर