राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने गुरुवार को बठिंडा के गांव मौड़ में गैंगस्टर हैरी मौड़ के घर दबिश दी। टीम ने गैंगस्टर के घर को सील कर दिया। पिछले लम्बे समय से गैंगस्टर के घर कोई नहीं रह रहा था। दरअसल, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर NIA ने जांच तेज कर दी है, इसी सिलसिले में आज टीम बठिंडा के गैंगस्टर हैरी मौड़ के घर पहुंची।
NIA के अधिकारियों ने स्थानिय पुलिस को साथ लेकर घर में दबिश दी। वहीं हरियाणा के सोनिपत में भी टीम ने मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटरों अंकित सेरसा व प्रियव्रत फौजी के घर भी रेड की। बता दें कि इससे पहले भी NIA दोनों के घरों में रेड कर चुकी है।
बता दें कि अंकित सेरसा सोनीपत के गांव सेरसा का रहने वाला है तो प्रियव्रत फौजी गांव गढ़ी सिसाना का रहने वाला है। एनआईए के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर दोनों परिवारों से पूछताछ की व उनके मकानों को खंगाला।अधिकारियों ने सुबह 5 बजे से लेकर करीब 7 बजे तक दोनों के परिवार वालों से पूछताछ की।
गैंगस्टर हैरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव लहरा मोहब्बत में डबल मर्डर किया था। करीब एक माह पहले गैंगस्टर को दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया था।
- MP में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप: दोस्त के साथ तालाब गई युवती को देख हैवानों की बिगड़ी नियत, सुनसान जगह ले जाकर की दरिंदगी, 4 आरोपी गिरफ्तार
- ठग ने पुलिस कमिश्नर का बनाया फर्जी फेसबुक अकाउंट, परिचित को भेजी रिक्वेस्ट, एक्सेप्ट करते ही…
- 4 साल के मासूम की चॉकलेट खाने से मौत, गले में टॉफी फंसने से रुकी सांस, तड़प-तड़प कर तोड़ा दम
- RAIPUR BREAKING: रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर बदमाश पर फायरिंग करने वाले पकड़ाए, पुलिस ने शहर की सीमा से 2 हमलावरों को किया गिरफ्तार
- उमा भारती का फेक वीडियो बनाने वाला छात्र गिरफ्तार, खेती भी करता है आरोपी, इस वजह से एडिट कर यूट्यूब पर करता था अपलोड