चंडीगढ़। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम ने बुधवार को पंजाब के खन्ना शहर में लुधियाना जिला अदालत परिसर में पिछले साल दिसंबर में हुए बम विस्फोट के सिलसिले में तलाशी ली, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 5 अन्य घायल हो गए थे. एक अधिकारी ने बताया कि एनआईए की टीम ने विस्फोट के एक आरोपी-सह-मृतक गगनदीप सिंह के घर पर सुबह छापेमारी की. दरअसल, 23 दिसंबर 2021 को लुधियाना के कोर्ट परिसर में एक उच्च तीव्रता वाले विस्फोट में संदिग्ध हमलावर गगनदीप सिंह की मौत हो गई थी, जिसमें पंजाब पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल को बर्खास्त कर दिया गया था.

कर्जमुक्त होगा पंजाबी विश्वविद्यालय, शिक्षकों से शिक्षण के अलावा नहीं लिया जाएगा कोई और काम : CM भगवंत मान

जसविंदर सिंह मुल्तान को किया गया था गिरफ्तार

इसके बाद में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता होने के आरोप में जर्मनी में सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के शीर्ष सदस्य जसविंदर सिंह मुल्तान को गिरफ्तार कर लिया. भारत द्वारा बर्लिन में आतंकवाद रोधी एजेंसियों को सबूत साझा करने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था. मुल्तान पाकिस्तान से अंतर्राष्ट्रीय सीमा के जरिए भारत में और विस्फोटक लाने की साजिश रच रहा था और देश के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह के विस्फोट करने की योजना बना रहा था. यह भी आरोप है कि पिछले साल अक्टूबर में पंजाब के तरनतारन जिले के खेमकरण इलाके में हथियारों के पीछे मुल्तान का भी हाथ था.

गेहूं खरीदी शुरू होने से पहले पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन लाल सिंह ने दिया इस्तीफा, CM भगवंत मान ने किसानों से AAP सरकार पर भरोसा रखने की अपील की

गगनदीप सिंह ने अदालत परिसर में लगाया था बम

पिछले साल 23 दिसंबर को लुधियाना में जिला एवं सत्र अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर दोपहर करीब 12.22 बजे एक वॉशरूम में धमाका हुआ था. इस घटना की जांच कर रही राज्य की आतंकवाद रोधी एजेंसियों ने दावा किया था कि गगनदीप सिंह ने अदालत परिसर में बम लगाया था और अचानक विस्फोट हो जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. गगनदीप सिंह को दुर्ग डीलर से संबंध होने के कारण सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था. उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था और इस सिलसिले में 2019 में दो साल के लिए जेल में बंद था.

1 अप्रैल से चंडीगढ़ में केंद्रीय सेवा नियम होंगे लागू, लोकसभा में अकाली सांसद हरसिमरत कौर ने उठाया मुद्दा, कहा- ‘संघीय ढांचे के विरुद्ध’, AAP के राज्यसभा सांसदों की चुप्पी खटकी

विस्फोट के पीछे पाकिस्तानी ISI का था हाथ

जांच एजेंसियों ने यह भी पाया है कि विस्फोट के पीछे पाकिस्तानी ISI का हाथ था और गगनदीप सिंह के संपर्क में थे. इस जांच के दौरान, पुलिस को एसएफजे सदस्यों हरविंदर सिंह और जसविंदर सिंह मुल्तान की भूमिका मिली, जो जर्मनी में स्थित थे. वे एसएफजे के अध्यक्ष अवतार सिंह पन्नू और हरमीत सिंह के संपर्क में थे.

पंजाब में नकली सामान जब्त करने पर दिल्ली HC के पूर्व जस्टिस मनमोहन सरीन ने की प्रवर्तन अधिकारियों की सराहना