NIA की विशेष अदालत ने नक्सलियों (Naxalites) को हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी मंटू शर्मा को सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. एनआईए की विशेष अदालत रांची (Ranchi) ने बिहार (Bihar) के औरंगाबाद के मंटू शर्मा नामक व्यक्ति के खिलाफ यह आदेश पारित किया. आरोपी कई मामलों में दोषी पाया गया. बता दें कि आरोपी मंटू अब भी फरार चल रहा है. NIA ने कहा कि मंटू को पकड़ने की लगातार कोशिश कर रही है.

झारखंड के रांची में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की विशेष अदालत ने नक्सली हथियार और गोला-बारूद जब्ती मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। इस मामले में फरार आरोपी मंटू शर्मा को 15 साल कठोर कारावास (आरआई) की सजा सुनाई है.
झारखंड पुलिस ने अगस्त 2012 में इनपुट के आधार पर सिलोदर जंगली क्षेत्र में छापामारी की थी. तब पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन सीपीआई (माओवादी) के सदस्य प्रफुल्ल कुमार मालाकार को गिरफ्तार किया. इसके चार महीने बाद एनआईए ने जांच का जिम्मा संभाला. छापेमारी के दौरान सीपीआई (माओवादी) मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया था.
जम्मू-कश्मीर के आवामी एक्शन कमेटी और JKIM पर केंद्र सरकार का एक्शन, 5 साल के लिए लगाया बैन
उसके पास से यूएसए निर्मित एम-16 राइफल, 14 जिंदा राउंड, 02 मोबाइल फोन और एक बुलेट प्रूफ जैकेट जब्त की गई. प्रफुल्ल से पूछताछ के बाद एक अन्य आरोपी अनिल कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक 9 एमएम की पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस, 9 लाख रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद हुए थे.
आरोपी प्रफुल्ल मालाकार से पूछताछ में समूह की पहुंच का पता चला. एक अन्य आरोपी अनिल कुमार यादव की गिरफ्तारी के दौरान उसके पास एक 9 एमएम पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, 9 लाख रुपए नकद और दो सेलफोन पाए गए थे. एनआईए ने बताया कि आर्म्स डीलर मंटू यादव अनिल यादव और प्रफुल्ल मालाकार के करीबी संपर्क में था.
जोनल कमांडर अनिल यादव और प्रफुल्ल मालाकार से हथियार खरीदने जा रहा था. उसी समय उसे पकड़ लिया गया गया. एनआईए ने साल 2014 से 2017 के बीच मालाकार, यादव और शर्मा के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया. दिसंबर 2024 में एनआईए की विशेष अदालत ने मालाकार और यादव को दोषी ठहराया और दोनों को दोनों को 15 साल की सजा सुनाई गई.
केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, अब इस मामले में होगी FIR, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिया आदेश
एनआईए की विशेष अदालत ने सोमवार (10 मार्च) को मंटू शर्मा के खिलाफ सश्रम कारावास और जुर्माने की कई सजाएं सुनाईं. वो फरार है. उसे आईपीसी की धारा 121ए, 120बी, 414, आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-एए)/35 और 26(2), यूए(पी) एक्ट की धारा 18 और 20 तथा सीएलए एक्ट की धारा 17 के तहत सजा सुनाई गई है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक