बटाला. बटाला में NIA की रेड होने की सूचना मिली है। मिली खबर के अनुसार NIA की टीम ने बटाला में रोहित ग्रोवर नामक व्यक्ति के घर पर रेड की है, जोकि अकाउंटस का काम करता है।
बताया जा रहा है कि NIA की टीम घर की दीवार फांद कर अंदर गई और रेड की। इस दौरान रोहित घर पर नहीं मिला उसका फोन घर पर था जिसे जब्त कर लिया है। टीम 2 से अढ़ाई घंटे तक रेड की है।
इसके बाद टीम रोहित के पिता को पूछताछ के लिए साथ ले गई है। NIA टीम को रोहित के फोन की लोकेशन उसके घर से मिली थी जिसके चलते घर पर रेड की गई। जानकारी के अनुसार 5 महीने पहले ही सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था। टीम द्वारा रोहित काबू करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
- ग्वालियर में पूर्व सब रजिस्ट्रार के घर ED की रेड: टीम के हाथ लगे अहम दस्तावेज, रात 11 बजे बुलाया सुनार, केके अरोरा का सौरभ शर्मा से है लिंक
- Ayushman Yojana: आयुष्मान भारत योजना फिलहाल दिल्ली नहीं होगी लागू, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई; केजरीवाल बोले- यह देश का सबसे बड़ा घोटाला
- MUDA मामले में कर्नाटक CM सिद्धारमैया के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, 300 करोड़ रुपये की 142 संपत्ति जब्त
- आज ‘न्याय का दिन’: बंगाल को हिलाकर रख देने वाले आरजी कर रेप-मर्डर केस में 161 दिन बाद आज आएगा कोर्ट का फैसला, पढ़ें RG Kar Rape Murder Case की पूरी टाइमलाइन
- मंत्री ओपी चौधरी के बंगले के बाहर बर्खास्त सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन, समायोजन करने की मांग, मौके पर पुलिस बल मौजूद