नई दिल्ली। दिल्ली और उत्तरप्रदेश में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ISIS मॉड्यूल के 10 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए लोगों के पास से राकेट लॉन्चर सहित कई खतरनाक बरामद किये जाने का दावा एनआई ने किया है. एनआईए आईजी आलोक मित्तल ने बताया कि छापे में 7.5 लाख कैश, 100 मोबाइल फोन, सिम कार्ड बरामद और बड़ी संख्या में मेमोरी कॉर्ड बरामद किए गए हैं.

एनआईए ने कार्रवाई का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी विदेश में बैठे लोगों से लगातार टच में थे. उन्होंने बताया कि मुफ्ती सोहेल नाम का शख्स इस गैंग का लीडर है और वो दिल्ली के जाफरादबाद में रहता है. उन्होंने बताया कि सोहेल अमरोहा का रहने वाला है और वही पूरे ग्रुप को डायरेक्ट कर रहा था. इन लोगों को बहुत सारे बम बनाने थे.

उन्होंने बताया कि इन दस संदिग्धों की गिरफ्तारियां दिल्ली के सीलमपुर, अमरोहा, मेरठ, लखनऊ और हापुड़ से हुई हैं. उन्होंने पूछताछ के बाद और भी लोगों की गिरफ्तारी की बात कही है. उन्होंने यह भी कहा कि एनआईए की छापेमारी में 120 अलॉर्म घड़ियां मिली हैं. इससे पता चलता है कि बड़ी संख्या में बम बनाना चाह रहे थे. दिल्ली और यूपी पुलिस की मदद से एनआईए ने दिल्ली और यूपी की 17 लोकेशन पर छापेमारी की है.