CPL 2024: आंकड़ों के खेल क्रिकेट में रिकॉर्ड बनने और टूटने का सिलसिला लगातार चला आ रहा है, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे महारिकॉर्ड भी बन जाते हैं, जिसका टूटना काफी मुश्किल होता हैं. कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने टी20 क्रिकेट में एक ऐसा महारिकॉर्ड बनाया है, जो टी20 क्रिकेट में इससे पहले कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका था. आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से जानते है.
बता दें कि इस समय कैरेबियन प्रीमियर लीग में निकोलस पूरन का बल्ला जमकर चल रहा है. सेंट किंट्स एंड नेविस पैट्रियट के खिलाफ खेले गए मैच में भी उनके बल्ले से एक मैच विनिंग पारी देखने को मिली. इस पारी के दौरान निकोलस पूरन ने 43 गेंदों पर 93 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के लगाए। उनकी वजह से ही ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम मुकाबला जीतने में सफल रही है। खास बात ये रही कि वह अंत तक आउट नहीं हुए।
पूरन ने बनाया ये महारिकॉर्ड
गौरतलब है कि साल 2024 से पहले एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड कैरेबियाई बैटर और यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल के नाम दर्ज था। गेल ने 2015 में 135 छक्के लगाए थे। निकोलस पूरन ने गेल का यह रिकॉर्ड नौ साल बाद ध्वस्त कर दिया है सेंट किट्स एंड नेविस के खिलाफ मैच में उन्होंने सात छक्के लगाते ही टी20 क्रिकेट में एक साल में 150 छक्कों का जादुई आंकड़ा छू लिया, जो उनसे पहले कभी कोई नहीं कर पाया है। ऐसे में यह कहने में कोई दो राय नहीं कि पूरन मौजूदा समय के नए सिक्सर किंग बन गए हैं।
सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-4 बैटर कैरेबियाई
टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर्स की बात करें तो क्रिस गेल इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। क्रिस गेल ने 2005 से लेकर 2022 के बीच कुल 1056 छक्के लगाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कीरोन पोलार्ड हैं, जिन्होंने अभी तक कुल 892 छक्के लगाए हैं। आंद्रे रसेल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने कुल 709 छक्के लगाए हैं। इसके बाद पूरन का नाम आता है, जिनके खाते में अब कुल 563 छक्के हो चुके हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-4 बैटर कैरेबियाई ही हैं, और इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि दुनिया भर की अलग-अलग टी20 लीग्स में सबसे ज्यादा हिस्सा कैरेबियाई खिलाड़ी ही लेते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H