सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नोए़डा में बैठकर विदेशी महिला बनकर देशभर में ऑनलाइन ठगी कर रहे नाइजीरियन ठग गिरोह के सरगना को सायबर क्राइम भोपाल ने गिरफ्तार किया है. इसी मामले में पहले भी तीन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
दरअसल, यह नाइजीरियन ठग गिरोह ने छह महीने पहले राजधानी के युवक से दोस्ती की. जिससे गिफ्ट के नाम पर 11.23 लाख ठग लिए थे. आरोपियों ने गिफ्ट को एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग से छुड़ाने के नाम पर राशि ली थी. पुलिस ने बताया कि 1 जनवरी को पवन अग्रवाल नाम का एक युवक फेसबुक पर विदेशी महिला मित्र से बात कर रहा था. जिसके बाद उसने फरियादी को क्रिसमस गिफ्ट भेजने की बात कही. जिसके बाद आरोपी ने युवक से एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग से गिफ्ट छुड़ाने के नाम पर 11 लाख 22 हजार 844 रुपए की अपने खाते में जमा कर लिया था.
इसे भी पढ़ें : ‘महाराज’ से टक्कर लेंगे राघौगढ़ के ‘राजकुमार’, ग्वालियर चंबल संभाग की कमान सौंपने की चाचा ने की वकालत
आरोपी सोलोमोन वाजीरी महिलाओं के नाम से फेसबुक पर आईडी बनाकर दोस्ती करता था, और फरियादी से रोमांटिक बातें करता था. दोस्ती करने के कुछ दिन बाद फरियादी को क्रिसमस गिफ्ट भेजा. जो एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी द्वारा पकड़ लिया जाता है. इसके बाद आरोपी सोलोमेन कस्टम अधिकारी बनकर फरियादी को गिफ्ट छुडाने के लिए अलग-अलग फर्जी बैंक खातों में पैसे जमा कराता था. पैसे जमा नहीं करने पर फरियादी को पुलिस केस करने की धमकी देता था. खातों में पैसा आने पर आरोपी मुईट उर्फ अजीज तुरन्त एटीएम से नगद निकाल लेता था.
इसे भी पढ़ें : लक्ष्मण सिंह के बयान पर BJP ने साधा निशाना, कहा- कांग्रेस में वंशवाद चलाएंगे- बेटा बहू को आगे बढ़ाएंगे
बता दें कि सायबर क्राइम की टीम ने जनवरी में एक नाइजीरियन युवक सहित तीन आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. साथ ही मौके से गिरोह का सरगना नाइजीरियन मुईट उर्फ अजीज फरार हो गया था. जिसे दिनांक आज यानी रविवार को को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि मुईट उर्फ अजीज बिजनेस बीजा पर भारत आया था. जो नाइजीरियन सहयोगियों के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा व दिल्ली में गिरोह बनाकर सायबर अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. अरोपी मुईट के पास से लेपटॉप, मोबाइल, बैंक पासबुक, एटीएम एवं सिम कार्ड को जप्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें : चंबल में डकैतों का आतंक जारी, कांग्रेस ने BJP और पुलिस पर लगाया गु्ड्डा गुर्जर को संरक्षण देने का आरोप
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक