कोंडागांव. पर्यटन को बढ़ावा देने कोंडागांव जिले के केशकाल क्षेत्र के होनहेड़ (कटुलकसा) जलप्रपात में जिला प्रशासन के सहयोग से पहली बार कैंपिंग एवं ट्रेकिंग का आयोजन किया गया. इसमें अलग-अलग प्रांतों से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे. कैंपिंग की संपूर्ण व्यवस्था स्थानीय ग्रामीणों की पर्यटन समिति ने की. दूरदराज से आए पर्यटकों ने आयोजन का लुफ्त उठाते हुए प्रशासन एवं समिति की सराहना की.

दो दिवसीय इस कार्यक्रम में पर्यटकों को दोने और पत्तलों में स्थानीय भोजन खाना परोसा गया. पर्यटकों से कहा गया कि वे ईको टूरिस्म को बढ़ावा देने में सहयोग करें. यहां पर्यटकों के रुकने के लिए कैंपिंग टेंट की व्यवस्था की गई थी. साथ ही पर्यटकों के लिए बॉन फायर, किस्से-कहानियां, साथ ही रात के समय जंगलों में जुगनू ट्रेल कराया गया, जिसमें पर्यटकों को अंधेरी रात में झिलमिलाती जुगनुओं का अनोखा नजारा देखने को मिला.

पर्यटकों के लिए दूसरे दिन सुबह ट्रैकिंग का आयोजन किया गया, जिसमें पर्यटकों को विभिन्न वनस्पति एवं पक्षियों को दिखाया गया. जलप्रपात में स्नान का भी खूब लुफ्त उठाया. जिले में पर्यटन की असीम संभावनाओं को देखते हुए प्रशासन की ओर से अलग- अलग पर्यटन क्षेत्रों में हर महीने कोई न कोई पर्यटन गतिविधियां करवाई जा रही है. इससे स्थानीय पर्यटन समितियों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं. साथ ही लोगों तक पर्यटन की संभावनाओं की जानकारी मिल रही है, जिससे अब न सिर्फ आसपास के जिलों अपितु अन्य राज्यों के पर्यटकों को भी कोंडागाांव के पर्यटन स्थल आकर्षित कर रहे हैं.