नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर नीतिश सरकार ने बिहार के सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का एलान किया है. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की रविवार को हुई बैठक के बाद सीएम ने यह घोषणा की. इसी तरह तमिलनाडु में भी 20 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू लगाने की सरकार ने घोषणा की है.

क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए नीतीश कुमार ने बताया कि बिहार के सभी जिलों में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. 15 मई तक सभी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. वहीं, इस अवधि में किसी भी तरह की परीक्षा नहीं ली जाएगी. हालांकि यह निर्देश बीपीएससी, एसएससी और तकनीकी चयन आयोग परीक्षा पर लागू नहीं होगा.

मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कहा कि सरकार ने संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी सिनेमा हॉल, मॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पुल, पार्क और उद्यान 15 मई तक बंद रहेंगे. रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक हर जिले में नाइट कर्फ्यू रहेगा. हालांकि यात्रा और शादी समारोह पर यह लागू नहीं होगा. अब दुकानें 7 बजे के बजाये शाम 6 बजे बन्द हो जाएंगी. फल-सब्जी की दुकान, मंडी, मांस-मछली समेत सभी तरह की दुकानें जो पहले 7 बजे बंद की जाती थीं, वह अब 6 बजे ही बंद कर दी जाएंगी. इसी तरह गैरसरकारी कार्यालयों में शाम 5 बजे के बाद काम नहीं होगा.

तमिलनाडु में 10 से 4 बजे तक गतिविधियां ठप

बिहार की तरह तमिलनाडु में 20 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई है. रात्रि 10 बजे से सुबह 4 बजे तक सारी गतिविधियां ठप रहेंगी. इसके साथ राज्य के भीतर और राज्य के बाहर बस परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा. रविवार को पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इसके साथ ही 12वी बोर्ड की परीक्षा स्थगित कर दी गई है.