सोनीपत। हरियाणा में सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर लखबीर सिंह की हत्या के मामले में 16 अक्टूबर को सरेंडर करने वाले 3 निहंगों को रविवार को सोनीपत कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान निहंग नारायण सिंह ने जज को बताया कि उसने किस तरह लखबीर सिंह को मारा. नारायण सिंह ने जज किमी सिंगला से कहा कि ‘मैंने तलवार से लखबीर की टांग काटी और सरबजीत ने हाथ का पंजा. भगवंत और गोविंदप्रीत ने दम तोड़ने के बाद लखबीर की बॉडी को बैरिकेड पर लटकाने में मदद की.
सीएम चन्नी ने किए बड़े ऐलान, अब सरकारी मोटरों के बिल भरेगी पंजाब सरकार, पानी का बिल 50 रुपए तय
दो पत्रकारों को दी गई रिपोर्टिंग की अनुमति
निहंगों के अपराध कबूल करने के मौके पर जज ने दो पत्रकारों को भी सुनवाई की रिपोर्टिंग करने के लिए कोर्ट रूम के अंदर बुलाया. बता दें कि शुक्रवार सुबह लखबीर की हत्या की गई थी. इस मामले में अब तक 4 निहंग पुलिस के सामने सरेंडर कर चुके हैं, इनमें से नारायण सिंह, भगवंत सिंह, गोविंदप्रीत और सरबजीत सिंह शामिल हैं.
निहंग नारायण सिंह ने कबूला जुर्म
निहंग नारायण सिंह, भगवंत सिंह और गोविंदप्रीत को पुलिस ने रविवार को दोपहर 2.40 बजे ड्यूटी मजिस्ट्रेट किमी सिंगला की कोर्ट में पेश किया. इस दौरान कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. कोर्ट रूम में 2.45 बजे सुनवाई शुरू हुई, तो पुलिस ने तीनों आरोपियों का 14 दिन का रिमांड मांगा.
पंजाब, हरियाणा में रेल पटरियों पर बैठे प्रदर्शनकारी, यात्री परेशान
पुलिस ने दलील दी कि आरोपियों से हत्या में इस्तेमाल की गई तलवार बरामद की जानी है. खून से सने कपड़े भी अभी तक बरामद नहीं हुए हैं. तीनों को हरियाणा से बाहर भी कई जगह लेकर जाना है, ताकि हत्या में शामिल उनके अन्य साथियों की पहचान और गिरफ्तारी की जा सके. मौका-ए-वारदात की शिनाख्त भी कराई जानी है. घटनास्थल से सबूत किसने मिटाए, इसका पता करना भी बाकी है.
6 दिन का रिमांड मंजूर
अदालत 3.25 बजे दोबारा बैठी और तीनों आरोपियों को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया. अब इन तीनों को 22 अक्टूबर को चौथे आरोपी सरबजीत सिंह के साथ ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट ने सरबजीत सिंह की तरह इन तीनों आरोपियों का भी रोजाना मेडिकल कराने, उन्हें रोजाना एक घंटे अपने वकील से बात करने और डेली बेसिस पर इसकी डीडीआर दर्ज करने के आदेश दिए.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें