Nikhat Zareen NEWS: निकहत जरीन ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 के 10वें दिन भारत के लिए एक और स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने महिलाओं की लाइट फ्लाई श्रेणी के फाइनल में उत्तरी आयरलैंड की कार्ली मैकनौल को 5-0 से हराया. राष्ट्रमंडल खेलों में टीम इंडिया का यह 48वां पदक है, जबकि बॉक्सिंग में यह तीसरा गोल्ड मेडल है. दिलचस्प बात यह है कि निखत ने पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए मेडल जीता है.
निकहत ने पहले दौर से ही दमदार शुरुआत की और आखिरी दौर तक कायम रखा. उन्होंने यह मैच 5-0 से जीतकर रिकॉर्ड बनाया. राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए निखत का यह पहला पदक है. निखत से पहले रविवार को ही बॉक्सिंग में दो और गोल्ड मेडल मिले थे. महिला वर्ग में नीतू और पुरुष वर्ग में अमित पंघाल ने देश के लिए स्वर्ण पदक जीता.
निकहत ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इंग्लैंड की बॉक्सर को 5-0 से हराया था. इस मैच के बाद उनके चेहरे पर गोल्ड जीतने का भरोसा साफ नजर आ रहा था. निकहत ने सेमीफाइनल के प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए फाइनल में भी पंच मारकर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया.
गौरतलब है कि भारत ने रविवार को खबर लिखे जाने तक कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 17 गोल्ड मेडल जीते हैं. पदक तालिका में टीम इंडिया चौथे स्थान पर आ गई है. भारत ने स्वर्ण के साथ 12 रजत और 19 कांस्य पदक जीते हैं. उन्होंने अब तक कुल 48 मेडल जीते हैं. इस मामले में ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया ने 61 स्वर्ण, 51 रजत और 52 कांस्य पदक जीते हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक