अभिनेता और फिल्म निर्माता निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) के काम को दर्शक खूब पसंद करते हैं. इस समय पूरे देश में मकर संक्रांति का माहौल बना हुआ है. इस त्योहार को और भी स्पेशल बनाते हुए उन्होंने फिल्म के बारे में नई जानकारी साझा की है. मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी अगली फिल्म नागिन से एक फोटो शेयर किया है.

निर्माताओं द्वारा साझा किए गए एक प्रेस नोट के अनुसार, फिल्म का निर्देशन हिंदी मीडियम, शादी के साइड इफेक्ट्स जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके साकेत चौधरी द्वारा किया जा रहा है. निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ‘नागिन’ की स्क्रिप्ट की झलक दिखाते हुए लिखा, ‘मकर संक्रांति और फाइनली..”

Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …

फिल्म के ऐलान के बाद हर कोई ये जानना चाह रहा है कि नागिन में कौन सी हसीना अपना जलवा बिखेरने वाली है. हालांकि बीच में खबर आई थी कि नागिन में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) लीड रोल में नजर आने वाली हैं. अपने एक इंटरव्यू में निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) ने फिल्म के बारे में बात की और कहा, “सबसे पहले, यह पूरी तरह से एक नया विषय है. इसका पिछली फिल्मों से कोई संबंध नहीं है. मेरे द्वारा यह फिल्म बनाने का कारण यह है कि भारतीय लोककथाएं वास्तव में विचारों से बहुत समृद्ध हैं. जब एक मकड़ी किसी आदमी को काट लेती है और वह स्पाइडर मैन बन जाता है तो हम बहुत उत्साहित हो जाते हैं. लेकिन हम एक महिला को सांप में तब्दील होते हुए एक तरह से अलग दृष्टि से देखते हैं. हमें एक मौका दें, और हम इसे उल्टा कर देंगे, और आप एक बहुत ही अलौकिक और अलग फिल्म देखेंगे. यह शुरू से ही तय था कि श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ही नागिन का किरदार निभाएंगी.

Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …

बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री में निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) को एक ऐसा प्रोड्यूसर माना जाता है, जो नए एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटते हैं. उनकी फिल्मों में एक विजन होता है साथ ही समाज और दर्शकों को सोचने पर मजबूर करने का एक पोटेंशियल भी होता है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘नागिन’ के जरिए वो सिनेमाघरों में क्या नया कॉन्सेप्ट सामने लेकर आते हैं.