फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ (Karthikeya 2) एक्टर निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddhartha) के घर में बहुत जल्द बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर पत्नी पल्लवी शर्मा (Pallavi Sharma) के साथ एक फोटो शेयर कर उनकी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ दी है.
बता दें कि निखिल की पत्नी की पारंपरिक गोद भराई हुई है और वे दोनों अपने पहले बच्चे का स्वागत करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. निखिल सिद्धार्थ ने 2020 में लॉकडाउन शादी में अपनी प्रेमिका पल्लवी शर्मा (Pallavi Sharma) से शादी की थी और अब दोनों पहली बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. Read More – Ekta Kapoor ने Ankita Lokhande को दिया बड़ा ऑफर! Bigg Boss के बाद इस सीरियल में आ सकती हैं नजर …
निखिल ने शेयर की पत्नी की गोदभराई की तस्वीरें
निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddhartha) और पत्नी पल्लवी शर्मा (Pallavi Sharma) अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बीते दिन ही तेलुगू स्टार ने अपनी पत्नी पल्लवी शर्मा की गोद भराई की तस्वीर के साथ उनकी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया. वाइप की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘सीमंथम.. बेबीशॉवर का पारंपरिक भारतीय रूप.. पल्लवी और मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारा पहला बच्चा बहुत जल्द आने वाला है.. कृपया अपना आशीर्वाद भेजें.’
इन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं निखिल सिद्धार्थ
कार्तिकेय 2 से पहले निखिल सिद्धार्थ ने युवथा (2008), स्वामी रा रा (2013), कार्तिकेय (2014), सूर्या बनाम सूर्या (2015), एकादिकी पोथावु चिन्नवदा (2016), केसवा (2017), अर्जुन सुरावरम जैसी हिट फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई हैं. हालांकि, देशभर में लोकप्रियता उन्हें कार्तिकेय 2 से मिली थी, जो कि एक पैन इंडिया फिल्म थी. इसके लिए उन्हें 2023 में Sensation of the Year चुना गया था. Read More – Salman Khan ने पूरी की अपने फैन की इच्छा, कैंसर को हराने वाले जगनबीर से उसके घर जाकर मिले एक्टर …
‘स्वयंभू’ में नजर आएंगे निखिल सिद्धार्थ
निखिल सिद्धार्थ के काम पर बात करें, तो उन्हें आखिरी बार तेलुगु फिल्म ‘स्पाई’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने रॉ एजेंट जय वर्धन की भूमिका निभाई थी. हालांकि, ये फल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी लेकिन उनकी कार्तिकेय 2 एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. जिसमें अनुपम खेर भी अहम रोल में थे. फिलहाल निखिल अपने आगामी प्रोजेक्ट ‘स्वयंभू’ की शूटिंग कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक