अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन की ‘लापता लेडी’ निकिता लोधी पंजाब में मिल गई है। बताया जा रहा है कि वह घर पर हार्वेस्टर चलाने वाले युवक के साथ भाग गई थी। दोनों ने पंजाब में शादी भी कर ली है। फिलहाल पुलिस निकिता को पंजाब से रायसेन लेकर आ रही है।
रायसेन की रहने वाली निकिता लोधी पंजाब के सांगरूर जिले में मिल गई है। एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है। बताया गया कि निकिता अपने घर में हार्वेस्टर चलाने वाले युवक के साथ भागी थी। दोनों ने पंजाब के एक मंदिर में शादी भी रचा ली है। दोनों ने पंजाब पुलिस पुलिस को आवेदन देकर प्रोटेक्शन मांगा है। निकिता को वापस लाने रायसेन गैरतगंज से पुलिस की एक टीम परिजनों के साथ पंजाब के लिए रवाना हुई थी।
ये भी पढ़ें: अर्चना, श्रद्धा के बाद निकिता गायब: 7 दिन पहले कॉलेज की फीस जमा कराने निकली थी, परिजन बोले- Archana Tiwari की तरह हमारी बेटी…
18 अगस्त को हुई थी गायब
आपको बता दें कि भोपाल के गैरतगंज में रह रही रायसेन निवासी निकिता लोधी (21) 18 अगस्त को कॉलेज की फीस जमा करने कंप्यूटर शॉप गई थी। उसके बाद से घर वापिस नहीं लौटी। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन भोपाल पहुंचे और बच्ची को ढूंढने की गुहार लगाई।
ये भी पढ़ें: Nikita Lodhi Missing Case: 10 दिन बाद भी लापता निकिता का पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग, परिजनों ने सीएम और डीजीपी से लगाई गुहार
परिजनों ने भोपाल में डाला था डेरा
परेशान परिजनों ने भोपाल में डेरा डाला था और निकिता की तलाश के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे। निकिता के घर वालों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलने के लिए समय मांगा था और डीजीपी कैलाश मकवाना को ज्ञापन सौंपकर जांच तेज करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि जिस तरह अर्चना तिवारी को पुलिस ने ढूंढ निकाला, उसी तरह उनकी बेटी निकिता की तलाश भी की जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें