नारायणपुर. आमदई खदान में लौह अयस्क खनन कर रही जायसवाल निको कंपनी प्रभावित पंचायतों के युवाओं को रोजगार देने में आनाकानी कर रही है. जिसको लेकर युवाओं में नाराजगी देखी जा रही है. जिससे निपटने के लिए लगातार बैठक का दौर जारी था. वहीं बैठक के बाद अब कंपनी के प्रबंधक एच एन झा ने युवाओं से भर्ती को लेकर समय मांगा है.

इतना ही नहीं प्रबंधक से भर्ती को लेकर सवाल किया गया कि कितने युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. जिस प्रबंधक का कहना है कि अब तक संख्या सुनिश्चित नहीं की गई है.

युवाओं में नाराजगी

वहीं रोजगार को लेकर चली बैठक में छोटेडोंगर सहित प्रभावित 7 पंचायतों के युवाओं के साथ ही धौड़ाई ग्राम पंचायत के भी युवा भी मौजूद थे. इस दौरान 7 पंचायतों के युवाओं ने कंपनी प्रबंधक से धौड़ाई ग्राम पंचायत के युवाओं को भी प्राथमिकता देने की मांग की. हालांकि स्थानीय युवाओं का कहना है कि पहले उन्हें रोजगार दिया जाए उसके बाद धौड़ाई के युवाओं को मौका मिले. इस फैसले से धौड़ाई के युवाओं में खासी नाराजगी देखने को मिली.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक