कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। देश के महत्वपूर्ण एयरबेस में शामिल ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन पर नीलगायों की परेशानी जल्द खत्म हो सकती है. नीलगायों को अब पकड़कर श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा जाएगा. इसको लेकर सहमति बन गई है. यह काम वन विभाग की ओर से किया जाएगा. जिसके लिए चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन से अनुमति ली जाएगी.
नीलगाय को पकड़ना भी शिकार की ही श्रेणी में आता है. इसलिए बिना अनुमति यह कार्य नहीं किया जा सकता. बोमा तकनीक से नीलगाय पकड़ी जाएंगी. जिसमें एक्सपर्ट और वन विभाग की ज्वाइंट टीम काम करेगी. एयरफोर्स स्टेशन में अलग-अलग परिसर में लगभग 200 नीलगाय हैं. हालांकि कूनो में पहले से ही करीब तीन हजार नीलगाय हैं, इनसे चीतों को कोई नुकसान नहीं है.
दरअसल महाराजपुरा स्थित एयरफोर्स स्टेशन परिसर में नीलगाय बड़ी समस्या बनी हुई है. रनवे पर आने से लेकर यह रहवासी क्षेत्र तक में घूमती हैं और इनके कारण बड़े नुकसान या हादसे की आशंका रहती है. इसको लेकर वन विभाग, एयरफोर्स और प्रशासन के अधिकारियों की पूर्व में बैठक हो चुकी है. जिस पर नीलगाय की समस्या को दूर करने पर मंथन हुआ था.
इसी दौरान प्रस्ताव तैयार करने पर सहमति बनी थी. जिसमें नीलगाय को मारने का सुझाव भी शामिल किया गया था. इस बैठक के बाद अब वन विभाग की ओर से यह प्रस्ताव राज्य सरकार की ओर प्रेषित है, लेकिन अनुमति नहीं मिली. अभी हाल ही में एयरफोर्स के अधिकारियों के साथ वन विभाग व प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें नीलगायों की समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई. वन विभाग ने पहले नीलगाय को लेकर बाउंड्रीवाल बनाकर सुरक्षित करने का भी सुझाव दिया था.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक